MP NEWS : 30 अप्रैल से पहले ये काम जरूरी, नहीं तो कट जाएगा राशन कार्ड से नाम
प्रदेश में शासकीय उचित मूल्य दुकानों में पंजीकृत लाभार्थी राशन कार्डधारी यदि 30 अप्रैल तक ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं, तो उन्हें सरकार से मिलने वाले लाभों को समाप्त कर दिया जाएगा।

E-KYC NEWS. प्रदेश में शासकीय उचित मूल्य दुकानों में पंजीकृत लाभार्थी राशन कार्डधारी यदि 30 अप्रैल तक ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं, तो उन्हें सरकार से मिलने वाले लाभों को समाप्त कर दिया जाएगा। इसलिए बिना देरी किए फटाफट ये काम करा लें। अगर आपने डेडलाईन से पहले ये काम नहीं कराया तो न सिर्फ राशन मिलना बंद होगा बल्कि कई सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
सरकार ने दिया निर्देश
राशन कार्डधारियों की ई-केवाईसी पूरी करने की अंतिम तिथि अब 30 अप्रैल कर दी गई है। शासन ने निर्देश दिए हैं कि जिन लाभार्थियों ने अभी तक ई-केवाइसी नहीं की है, वे जल्द से जल्द यह प्रक्रिया पूर्ण करें, ताकि उन्हें राशन वितरण में कोई परेशानी न हो।
ई-केवाईसी कराने का उद्देश्य
राशन कार्ड ई-केवाईसी की डेडलाइन बढ़ाने के साथ ही सरकार के द्वारा यह भी कहा गया है कि यदि तय समय तक लाभार्थी राशन कार्ड ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं, तो उन्हें मिलने वाले सरकारी लाभों को समाप्त कर दिया जाएगा। राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने और फर्जी या डुप्लीकेट राशन कार्ड्स को रद्द करने के उद्देश्य से भारत सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी को अनिवार्य किया है।