नए शिक्षा सत्र से शुरू होंगे पांच वर्षीय कोर्स: उच्च शिक्षा मंत्री

रीवा | प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने 6 करोड़ 13 लाख की लागत से बनाए गए विधि महाविद्यालय के नव निर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मंत्री श्री यादव ने कहा कि विधि महाविद्यालय में एलएलबी के पांच वर्षीय कोर्स नये शिक्षा सत्र से शुरू किये जायेंगे। स्ववित्तीय से महाविद्यालय अन्य नये कोर्स भी शुरू कर सकता है। ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में भी रोजगार मूलक कोर्स शुरू करने की आवश्यकता है। रीवा का शिक्षा के क्षेत्र में सदैव सम्मानीय नाम रहा है। जिसे पुन: उच्च शिक्षा का विकसित केन्द्र बनाया जायेगा। 

रविवार को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नयी शिक्षा नीति लागू की है। मध्यप्रदेश में भी नई शिक्षा नीति शीघ्र लागू की जायेगी। इससे शिक्षा व्यवस्था में बहुत बड़ा परिवर्तन होगा। उन्होंने विधि महाविद्यालय का नाम डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विधि महाविद्यालय करने की घोषणा की। डॉ. यादव ने कहा कि कश्मीर में धारा 370 को लागू करके तत्कालीन सरकार ने जो गलती की थी उसका विरोध करते हुए डॉ. मुखर्जी का बलिदान हुआ था। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कश्मीर में धारा 370 समाप्त करके नये युग का सूत्रपात किया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा अच्छे संस्कार देने वाली शिक्षा को बढ़ावा दिया जायेगा। 

समारोह की अध्यक्षता करते हुए सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि रीवा में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल के प्रयासों से रीवा ही नहीं पूरे संभाग को कई सौगातें मिली हैं। विधि महाविद्यालय का भवन उन्हीं में से एक सौगात है। समारोह में पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा ही नहीं पूरे विन्ध्य के ऊर्वर मस्तिष्क का लोहा हर कोई मानता है। राजनीति, शिक्षा और पत्रकारिता के क्षेत्र में रीवा के धुरंधरों की तूती बोलती रही है। रीवा के चहुंमुखी विकास के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। विन्ध्य क्षेत्र सीमेंट तथा ऊर्जा की आपूर्ति पूरे प्रदेश को कर रहा है। उन्होंने विधि महाविद्यालय का नाम डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के नाम पर करने का अनुरोध किया।

समारोह में प्राचार्य विधि महाविद्यालय योगेन्द्र तिवारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि रीवा में 1942 से विधि की शिक्षा दी जा रही है। यह प्रदेश का दूसरा विधि महाविद्यालय है। समारोह में विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह, भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह, प्रदेश मंत्री राजेश कुमार पाण्डेय, बार काउसिंल के पूर्व अध्यक्ष शिवेन्द्र उपाध्याय, अतिरिक्त संचालक शिक्षा पंकज श्रीवास्तव, विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य तथा प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। 

विवि में बनेगा पुलिस स्टेशन
पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा राजेन्द्र शुक्ल ने इस अवसर पर कहा कि विश्वविद्यालय को नैक की ए प्लस ग्रेडिंग में पहुंचाना है। रीवा हर क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है। फिर यह शिक्षा के क्षेत्र में कैसे पीछे छूट सकता है। विश्वविद्यालय यदि जमीन उपलब्ध करा देगा तो शीघ्र ही यहां पुलिस स्टेशन बना दिया जायेगा। समारोह में कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बुद्धसेन पटेल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कर्मचारियों से जुड़ी मांगे प्रस्तुत की। समापन कुलपति राजकुमार आचार्य द्वारा आभार प्रदर्शन से हुआ। समारोह में विश्वविद्यालय कार्य समिति के सदस्य एवं भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह, प्रदेश मंत्री राजेश कुमार पाण्डेय, प्रभारी कुलसचिव लालसाहब सिंह तथा  शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। 

मऊगंज महाविद्यालय को मिलेगी नवीन भवन की सौगात
शहीद केदारनाथ महाविद्यालय मऊगंज में आयोजित समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि मऊगंज के महाविद्यालय में छात्रों की संख्या के अनुपात में भवन कम हैं। महाविद्यालय को नवीन भवन की सौगात शीघ्र मिलेगी। महाविद्यालय में नये कोर्स शुरू करने के लिये शिक्षाविदों से सलाह लेकर प्रस्ताव तैयार करें। प्रस्तावों के अनुरूप कार्यों को मंजूरी दी जायेगी। महाविद्यालय सेल्फ फाइनेंस के आधार पर रोजगारमूलक कोर्स शुरू कर सकता है। यदि कोर्स तीन वर्ष तक नियमित संचालित रहे तो उन्हें पूरा अनुदान दिया जायेगा। समारोह में विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल ने उच्च शिक्षा मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि मऊगंज महाविद्यालय में नवीन भवन की आवश्यकता है। 

रोस्टर से भरे जाएंगे विवि के रिक्त पद
अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा में प्रशासकीय भवन के प्रथम तल के विस्तार कार्य एवं पार्किंग शेड निर्माण के लोकार्पण अवसर पर उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी रिक्त पदों का रोस्टर के अनुसार पूर्ति की जायेगी। यहां नियमित पदों की पूर्ति होने के बाद इसकी ग्रेडिंग नैक में ए प्लस बनाने का प्रयास किया जायेगा। विश्विद्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को समयमान वेतनमान तथा अनुकंपा नियुक्ति का लाभ दिया जायेगा।  

इस दौरान विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ द्वारा सार्वजनिक अभिनंदन किया गया। श्री यादव ने कहा कि हमारी शिक्षा नीति में कमी होने के कारण हमारे विश्वविद्यालय केवल डिग्री बांटने के संस्थान बन गये। शीघ्र ही नई शिक्षा नीति लागू की जा रही है। इसमें रोजगार मूलक शिक्षा को बढ़ावा दिया जायेगा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय को भी शिक्षा और ज्ञान का केन्द्र बनाने के साथ रोजगार और राजस्व देने वाला संस्थान बनायेंगे। कर्मचारी संगठनों की सभी वाजिब मांगों पर तत्काल कार्यवाही की जायेगी। सभी पात्र व्यक्तियों को अनुकंपा नियुक्ति का लाभ दिया जायेगा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में रोजगार मूलक कोर्स शीघ्र शुरू किये जायेंगे। 

भवन की सुविधा हो जाने से होगा शिक्षा का विकास
मनगवां में पीआईयू द्वारा 6 करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए महाविद्यालय भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मनगवां कालेज में भवन की सुविधा हो जाने से शिक्षा का विकास होगा। यहां नये शिक्षा सत्र से रोजगार मूलक कई कोर्स आरंभ किये जायेंगे। यहां खेल मैदान भी विकसित किया जायेगा। प्रदेश में नई शिक्षा नीति लागू की जा रही है। शिक्षाविदों से चर्चा करके नई नीति के अनुरूप महाविद्यालय के विकास के प्रस्ताव तैयार करें। सभी प्रस्तावों को तत्काल मंजूरी दी जायेगी।  

मंत्री श्री यादव ने कहा कि हर कालेज तथा विश्वविद्यालय अपने क्षेत्र के एक गांव को गोद लेकर उसका विकास करेगा। इस तरह पूरे प्रदेश में लगभग 1600 गांवों का विकास विश्वविद्यालयों एवं कालेजों के माध्यम से किया जायेगा। नई शिक्षा नीति में युवाओं को शिक्षा के साथ रोजगार का अवसर देने वाली पढ़ाई की सुविधा होगी। अब हम डिग्री के साथ युवाओं को रोजगार देने का कार्य करेंगे। देश के विकास में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। समारोह में विधायक मनगवां पंचूलाल प्रजापति ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में प्रदेश मंत्री राजेश कुमार पाण्डेय, पूर्व विधायक श्रीमती पन्नाबाई प्रजापति स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, प्राचार्य डॉ. कमलेन्द्र प्रताप सिंह, प्राध्यापकगण तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।