कोरोना का पलट वार, स्टेशन से नदारद सुरक्षा उपाय

सतना | रेलवे बोर्ड द्वारा जारी  गाइड लाइन अब केवल  कागजों तक ही सिमटी नजर आ रही है। कोरोना के नए स्ट्रेन का पलटवार हो रहा है। देश के कई राज्यों में तेजी से मरीज बढ़ रहे हैं और उन राज्यों से ट्रेने भी आ रही हैं, जबलपुर मंडल के अर्न्तगत आने वाले सतना, मैहर, रीवा जैसे रेलवे स्टेशनों  पर कोरोना का कोई भय नजर नहीं आ रहा है। यहां आने-जाने वाले यात्री बिना मास्क के ही आ-जा रहे  हैं, जिसे देखने वाला यहां कोई नहीं है। यहा तक कि कही पर भी सोशल डिस्टेसिंग नियम का पालन तक नही हो रहा है।

बिना रोक-टोक प्लेटफार्म प्रवेश करने और कोरोना गाइड लाइन की अनदेखी से पुन: संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। न ट्रेनों के अंदर नियमों का पालन हो रहा है और न ही प्लेटफार्म मे। यहा तक की खाद्य सामग्री बेचने वाले वेंडर भी जारी की गई गाइड लाइन का पालन नही कर रहे हैं। रेलवे स्टेशन में जिस कड़ाई से गाइडलाइन का पालन किया जा रहा था वह पूरी तरह नदारद है। दूसरे राज्यों में बढ़ रहे कोरोना के मरीजों से भी रेल प्रशासन सबक नहीं ले रहा है।

11 माह के बाद भी जनरल के यात्रियों को राहत नही

कोरोना वायरस के फैल रहे संक्रमण को रोकने के  लिए  रेलवे बोर्ड ने अपनी नियमित यात्री ट्रेनों को 11माह से रद्द कर रखा है। कोविड स्पेशल नाम से ट्रेने चल रही है। जिनमे केवल कन्फर्म यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति दी गई है। यहां तक कि  पैसेन्जर गाड़ियों को भी एक्सप्रेस बना कर ज्यादा किराया लिया जा रहा है। रेलवे ने जनरल टिकट पूरी तरह से बंद कर रखे है और जनरल क्लास का भी रिजर्वेशन हो रहा है। 

कहीं से भी प्रवेश कर रहे यात्री

बताया जात है कि कोराना काल मे रेलवे ने स्टेशन मे एक ही प्रवेश व निकासी द्वार बनाया गया था । इसके लिए बाहर जाने वाले फुट ब्रिज तक बंद रखे गए हैं लेकिन इसके बाद भी रेलवे बेटिकट यात्रियों पर लगाम नही लगा पाया है। पार्सल गेट के पास कोई चेकिंग स्टाफ नही रहता है जिससे कोई भी प्रवेश कर जाता है। 

ये जारी किए गए थे निर्देश

  • केवल कन्फर्म व आरएसी टिकट वाले यात्रियों को प्रवेश 
  • स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश
  • बिना मास्क यात्रा की अनुमति नहीं 
  • स्टेशन परिषद व ट्रेन में सोशल डिस्टेसिंग के नियम का पालन अनिवार्य 
  • यात्री के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप अनिवार्य 
  • यात्री को ट्रेन छूटने के निर्धारित समय के 90 मिनट पहले पहुंचना अनिवार्य
  • आरक्षण काउंटर व प्लेटफार्म मे दो गज की दूरी अनिवार्य