भारत पाकिस्तान में युद्ध जैसे हालात, एमपी में भी अलर्ट
भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात को देखते हुए मध्य प्रदेश में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। इंदौर में बिना अनुमति के सभी आयोजनों पर रोक लगा दी गई है, जो 4 जुलाई 2025 तक लागू रहेंगे इंदौर पुलिस कमिश्नर ने भारतीय नागरिक संहिता की धारा 163 के तहत आदेश जारी किया है।

India-Pakistan Attack. भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात को देखते हुए मध्य प्रदेश में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। इंदौर में बिना अनुमति के सभी आयोजनों पर रोक लगा दी गई है, जो 4 जुलाई 2025 तक लागू रहेंगे इंदौर पुलिस कमिश्नर ने भारतीय नागरिक संहिता की धारा 163 के तहत आदेश जारी किया है। उधर ग्वालियर में प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट के निर्देश पर सभी 66 वार्डों में एक साथ सायरन बजाने की व्यवस्था की जा रही है। इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर सेना को 7.5 लाख ट्रक देने की पेशकश की है।
इंदौर-ग्वालियर में भी अलर्ट
दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात को देखते हुए मध्य प्रदेश में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इंदौर के पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने शहर में सभी तरह के सार्वजनिक आयोजनों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। वहीं ग्वालियर में प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट के निर्देश पर पूरे शहर के 66 वार्डों में सायरन लगाने की तैयारी की जा रही है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में सभी नागरिकों को एक साथ अलर्ट किया जा सके। इस बीच, इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सेना परिवहन के लिए अपने साढ़े सात लाख ट्रक देने की पेशकश की है।
इंदौर में सभी आयोजन बैन
इंदौर में बिना अनुमति के सभी तरह के आयोजनों पर रोक लगा दी गई है। पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार ने गुरुवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं। भारतीय नागरिक संहिता की धारा 163 के तहत आदेश जारी किया है।आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से जारी ।
ग्वालियर के सभी वार्डों में लगेंगे सायरन
इधर ग्वालियर में भी प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने शहर के सभी 66 वार्डों पर सायरन लगाने के निर्देश दिए हैं। संभागायुक्त ने कहा कि ऐसी व्यवस्था बनाई जाए कि एक ही सिग्नल पर सभी सायरन बजकर पूरे शहर को अलर्ट कर दें।