भोपाल से पकड़े गए तस्कर की निशानदेही पर नशीली सिरप का एक और सरगना गिरफ्तार
रीवा के चोरहटा थाना पुलिस ने नशीले कफ सिरप तस्करी के मुख्य सप्लायर बुच्ची साहू की निशानदेही पर एक अन्य तस्कर रोहित पटेल को गिरफ्तार किया है। रोहित पटेल मेडिकल स्टोर में नशीली सिरप पहुंचाने का काम करता था और उसे पुलिस ने जेल भेज दिया है। पुलिस अब अन्य तस्करों की भी तलाश कर रही है और पूछताछ जारी है।

रीवा। शहर के चोरहटा थाना पुलिस ने नशीले कफ सिरप के एक और तस्कर को गिरफ्तार किया है बता दे नशीली सिरप तस्करी के मामले में गिरफ्तार मुख्य सप्लायर बुच्ची साहू की निशानदेही पर पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी सालभर से पुलिस को चकमा दे रहा था। चोरहटा पुलिस ने सालभर पूर्व करहिया स्थित शुभकामना मेडिकल स्टोर से नशीली सिरप पकड़कर संचालक को गिरफ्तार किया था। उसके बयान के आधार पर पुलिस ने सप्लायर विजय उर्फ चुच्ची साहू और नशीली सिरप पहुंचाने रोहित पटेल पिता राजबहादुर निवासी बीड़ा - सेमरिया को नामजद किया ।
मुख्य सप्लायर बुच्ची को भोपाल से गिरफ्तार करने के बाद पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने आठ हजार के इनामी आरोपी रोहित पटेल को शनिवार रात करहिया के समीप घेराबंदी कर पकड़ा। सप्लायर उसको नशीली सिरप देता था और वह मेडिकल स्टोर में उसे पहुंचाता था। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं रिमांड पर लिए गए मुख्य सप्लायर बुच्ची साहू को पुलिस सोमवार को न्यायालय में पेश करेगी। उसने पूछताछ में जिन तस्करों की जानकारी दी है उनकी पुलिस तलाश कर रही है। उपनिरक्षक प्रशांत शुक्ला ने बताया कि रिमांड पर लिए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है।