उप चुनाव में खपाने ले जाई जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ाई, कार में लोड 6 पेटी देसी प्लेन मदिरा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
मऊगंज जिले की नईगढ़ी पुलिस ने उपचुनाव में खपाने के उद्देश्य से कार में ले जाई जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। रीवा आईजी गौरव राजपूत के नशा विरोधी विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी, एएसपी विक्रम सिंह परिहार और एसडीओपी सची पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर की टीम ने यह कार्रवाई की।

राजेंद्र पयासी-मऊगंज
उपचुनाव में खपाने के उद्देश्य से कार से ले जाई जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप के साथ नईगढ़ी थाना पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।
रीवा आईजी गौरव राजपूत द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक मऊगंज दिलीप कुमार सोनी के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह परिहार तथा एसडीओपी सची पाठक के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी नईगढ़ी जगदीश सिंह ठाकुर द्वारा लगाए गए मुखबिर तंत्र से यह सूचना मिली कि एक लाल रंग की कार क्रमांक एमएच 04 डीवाई 3419 थाना क्षेत्र के चिल्ल तरफ से नईगढी तरफ आ रही है।
मुखबिर द्वारा सूचना दी गई की लाल रंग की कार में अवैध रूप से भारी मात्रा मे शराब लोड है। मुखबिर सूचना के अनुसार पुलिस द्वारा चिल्ल चौराहे के पास पहुचकर नाकाबंदी की गई तो एक लाल रंग की कार चिल्ल तरफ से नईगढी तरफ आती दिखाई दी जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी की गई इस दौरान कार में सवार आरोपी भागने का प्रयास किए जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में एक व्यक्ति ने अपना नाम छोटू उर्फ पुष्पेन्द्र जायसवाल निवासी वार्ड क्रमांक 14 सब्जी मंडी नईगढी थाना नईगढी जिला मऊगंज का निवासी होना बताया वही दूसरा युवक अपना नाम विनोद कुमार साकेत निवासी खर्रा थाना नईगढी जिला मऊगंज का निवासी होना बताया।
पुलिस द्वारा जब कार की तलाशी ली गई तो कार की डिग्गी मे 6 पेटी देशी प्लेन मदिरा 300 शीशी, कुल 54 लीटर देशी प्लेन मदिरा पाई गई। पूछताछ पर आरोपियों द्वारा रीवा जिले के तराई क्षेत्र जवा शराब दुकान से अवैध शराब लाना बताये जाने पर एक अन्य आरोपी की पता तलाश जारी है।
पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई एवं अवैध शराब की बड़ी खेप के साथ दोनों आरोपियों को विधिक प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत न्यायालय में पेश कर दिया गया।