राहुल गांधी-भारत का चुनाव सिस्टम मर चुका है, जल्द फटेगा एटम बम!,राजनाथ सिंह- "एटम बम" है तो फोड़ दें

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत का चुनाव सिस्टम मर चुका है और जल्द ही वह इसके सबूत सामने लाएंगे। राजनाथ सिंह ने जवाब में कहा कि अगर राहुल के पास "एटम बम" है तो बिना देर किए उसे फोड़ दें।

राहुल गांधी-भारत का चुनाव सिस्टम मर चुका है, जल्द फटेगा एटम बम!,राजनाथ सिंह- "एटम बम" है तो फोड़ दें

जब से लोकसभा का मानसून सत्र शुरू हुआ है तब से कई बार राहुल गांधी चुनाव आयोग पर निशाना साध चुके हैं। राहुल गांधी कई बार यह कहते दिखते हैं कि उनके पास एटम बम है, जब वह फटेगा तो चुनाव आयोग बचेगा नहीं। एक बार फिर से उन्होंने कहा कि भारत का चुनाव सिस्टम मर चुका है। इतना ही नहीं, सत्र के बाहर राहुल गांधी यह तक कह चुके हैं कि उनके पास चुनाव आयोग के खिलाफ सबूत हैं और वह जल्द ही इसको सबके सामने लाएंगे। चुनाव आयोग वोटों की चोरी कराता है।

दिल्ली के विज्ञान भवन में शनिवार 2 अगस्त को आयोजित एनुअल लीगल कॉन्क्लेव-2025 में राहुल गांधी भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक बार फिर चुनाव आयोग को लेकर सवाल खड़े किए और निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारत का चुनाव सिस्टम मर चुका है, लोकसभा चुनाव में धांधली होती है और आने वाले समय में हम आपको यह साबित कर देंगे। प्रधानमंत्री मोदी के पास बहुत कम बहुमत है और 10-15 सीटों पर धांधली न होती तो मोदी भारत के प्रधानमंत्री भी नहीं बन पाते।

संविधान की रक्षा करने वाली संस्था पूरी तरह से खत्म हो गई है

अपने भाषण में उन्होंने कहा कि 'मेरी बहन प्रियंका ने कहा कि तुम आग से खेल रहे हो, तो मैंने कहा मुझे पसंद है। मेरे परिवार ने मुझे सिखाया है कायरों से मत डरो।' चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश में चुनाव आयोग जैसी संस्था खत्म हो गई है। हमने अपनी जांच में पाया है कि महाराष्ट्र में, लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच एक करोड़ नए मतदाता जुड़े और इनमें से ज़्यादातर वोट भाजपा को जाते हैं। संविधान की रक्षा करने वाली संस्था को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है और इसका सच हम सबके सामने ला कर रहेंगे।

बता दें कि राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर दिए गए इतने बयानों के बाद मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर आपके पास एटम बम है तो जल्द-जल्द उसे फोड़ दीजिए, देर मत कीजिए, बस अपने आप को संतुलित और सुरक्षित रखिए।