दिल्ली CM रेखा गुप्ता पर हमला, जनसुनवाई में एक शख्स ने मारा थप्पड़
मुख्यमंत्री आवास के अधिकारियों के मुताबिक, जिस समय सीएम जन सुनवाई कर रही थी. उसी समय एक शख्स अपनी शिकायत लेकर वहां पहुंचा. इस दौरान उसने मुख्यमंत्री को थप्पड़ मार दिया. शख्स को हिरासत में ले लिया गया

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार सुबह सीएम आवास में जनसुनवाई के दौरान हमला हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें थप्पड़ मारा गया। हालांकि दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने थप्पड़ वाली बात को गलत बताया है।
हमले की बात की पुष्टि करते हुए दिल्ली सीएम ऑफिस ने बयान में कहा- आज जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला किया। आरोपी को दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
सोच कर हैरानी होती है, जो CM रेखा गुप्ता जी जनता की आवाज़ सुनने खुद पहुँचीं, उन्हीं पर हमला कर दिया गया.
— Hakla Inshaan (@HaklaInshaan) August 20, 2025
ये सिर्फ़ हमला नहीं, सोच की नीचता है.
औरत पर हाथ उठाना? आदमी कहलाने का हक़ भी खो दिया ऐसे लोगों ने.
अब बस कड़क से कड़क सज़ा ही जवाब होना चाहिए.#RekhaGupta pic.twitter.com/3kkQDfs9ql
जनसुनवाई के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को एक व्यक्ति ने थप्पड़ जड़ दिया।
— I.N.D.I.A गठबन्धन (@savedemocracyI) August 20, 2025
बेहद शर्मनाक और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाली घटना है।
राजनीतिक विरोध अपनी जगह है लेकिन एक महिला के ऊपर हाथ उठाना ये सरासर ग़लत है।
#RekhaGupta pic.twitter.com/E2tr7qPSvN