डायल 112 सेवा शुरू, रीवा को मिली 34 नई गाड़ियां अब मिलेगा तेज रिस्पॉन्स

15 अगस्त से प्रदेश में डायल 100 की जगह डायल 112 सेवा शुरू हो गई है। रीवा में इस सेवा के लिए 34 नई गाड़ियां दी गई हैं, जिससे आपात स्थिति में तेजी से रिस्पॉन्स मिल सकेगा।

डायल 112 सेवा शुरू, रीवा को मिली 34 नई गाड़ियां अब मिलेगा तेज रिस्पॉन्स
google

15 अगस्त से प्रदेश भर में डायल 100 की जगह डायल 112 नंबर काम करेगा। जिसे लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 15 अगस्त को हरी झंडी भी दिखाई थी। इसी कड़ी में रीवा में भी डायल 112 की सुविधा शुरू हो गई है। रीवा को 34 नई गाड़ियां उपलब्ध कराई गई हैं।

डायल 112 में नए मॉडल्स की गाड़ियां जैसे स्कॉर्पियो और बोलेरो को शामिल किया गया है। रीवा में इन सभी गाड़ियों का आज ट्रायल रन करवाया गया। डायल 112 के आने से यह दावा किया जा रहा है कि किसी भी घटना को लेकर अब रिस्पॉन्स काफी जल्दी मिलेगा और रिस्पॉन्स टाइमिंग में सुधार किया जाएगा। ये नई गाड़ियां जनता की सुरक्षा और उनके व्यवस्था के लिए लाई गई हैं। देखना ये होगा कि प्रदेश में डायल 112 क्या कमाल दिखाती है।

वहीं, गाड़ियों के ट्रायल रन के दौरान रीवा के एसपी विवेक सिंह ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि बहुत जल्द ये गाड़ियां आम जनता की मदद के लिए रीवा की सड़कों पर चलेंगी।