भोपाल में ड्रग्स तस्कर पकड़ा गया, पिस्टल और MD ड्रग्स बरामद

भोपाल में क्राइम ब्रांच ने 100 ग्राम एमडी ड्रग्स और पिस्टल के साथ एक तस्कर को फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार किया। 74 बंगला क्षेत्र में व्हाइट स्कॉर्पियो को घेरकर की गई इस कार्रवाई में पुलिस और आरोपी के बीच झड़प भी हुई।

भोपाल में ड्रग्स तस्कर पकड़ा गया, पिस्टल और MD ड्रग्स बरामद

क्राइम ब्रांच ने एक ड्रग्स तस्कर को फिल्मी अंदाज़ में धर दबोचा। आरोपी के पास से 100 ग्राम एमडी ड्रग्स और एक पिस्टल बरामद की गई है।

सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई 74 बंगला इलाके में गैमन इंडिया के पास हुई, जहां पुलिस और आरोपी के बीच झड़प भी देखने को मिली। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी की व्हाइट स्कॉर्पियो गाड़ी को घेरकर फिल्मी स्टाइल में कार्रवाई को अंजाम दिया।

पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ड्रग्स की सप्लाई कहां-कहां की जा रही थी और इस नेटवर्क से और कौन-कौन जुड़ा हुआ है।