भाजपा नेता कमाल खान के बेटे माज खान ने दी महिला अधिवक्ता को जान से मारने और एसिड अटैक की धमकी
भाजपा नेता कमाल खान के बेटे माज खान पर महिला अधिवक्ता माधुरी जाधव को केस से हटने के लिए जान से मारने और एसिड अटैक की धमकी देने का आरोप लगा है। पीड़िता ने अन्य वकीलों के साथ आजाद नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

भाजपा नेता कमाल खान के बेटे माज खान एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार उन पर महिला अधिवक्ता माधुरी जाधव को गंभीर धमकियां देने का आरोप लगा है। जानकारी के अनुसार, माज खान ने एक केस में पैरवी न करने के बदले माधुरी जाधव को जान से मारने और उनके चेहरे पर एसिड डालने की धमकी दी।
अधिवक्ताओं ने आजाद नगर थाने में दी शिकायत
घटना के तुरंत बाद अधिवक्ता माधुरी जाधव, इंदौर के अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ आजाद नगर थाने पहुंचीं और माज खान के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में स्पष्ट रूप से धमकी देने, जान से मारने की बात और एसिड अटैक जैसी गंभीर धमकी का उल्लेख किया गया है।